• कुपवाड़ा में घुसपैठ नाकाम, जवान शहीद

    श्रीनगर | उत्तरी कश्मीर तथा जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में सेना तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक-एक जवान शहीद हो गया। ...

    कुपवाड़ा में घुसपैठ नाकाम,  जवान शहीद

    श्रीनगर | उत्तरी कश्मीर तथा जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में सेना तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक-एक जवान शहीद हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया। वहीं जम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर के अब्दुल्लियान में पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया। सेना के श्रीनगर-मुख्यालय 15 कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, "तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को सतर्क सैनिकों ने ललकारा, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।" उन्होंने कहा कि अभियान अभी भी चल रहा है और घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में एक रक्षा प्रवक्ता ने जम्मू में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार शाम पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों की चौकियों पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने केजी सेक्टर में आज (गुरुवार) शाम 5.10 बजे छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों व 82 एमएम के मोर्टारों से हमला कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हमारे जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अंतिम रिपोर्ट आने के बाद से लेकर अब तक हमारे जवानों को हुए किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।"  


अपनी राय दें