• इंडियन ऑयल को 3,122 करोड़ का फायदा

    नयी दिल्ली। सार्वजिनक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,122 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है । ...

    इंडियन ऑयल को 3,122 करोड़ का फायदा

     

    इंडियन ऑयल को 3,122 करोड़ का फायदा

    नयी दिल्ली।  सार्वजिनक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,122 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है । पिछले साल कंपनी को इस दौरान 450 करेाड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के अध्यक्ष बी. अशाेक ने आज यहां परिणामों की जानकारी देते हुये बताया कि भंडारण नुकसान कम होने से मुनाफा अर्जित करने में मदद मिली है।


    पिछले साल कंपनी को तिमाही के दौरान 5,134 करोड रुपये का भंडारण नुकसान था जो इस वर्ष घटकर 686 करोड़ रुपये रह गया ।  अशोक ने 1,200 नये पेट्रोल पम्प खोलने की जानकारी देते हुए बताया कि नई कंपनियों के इस क्षेत्र में उतरने से प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा मिलेगा और इससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा ।

    तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 97,299.25 करोड रुपये से बढ़कर 1,00,273.94 करोड रुपये हो गयी । चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही मुनाफा 6,141 करोड़ रुपये की तुलना में 11,391 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान परिचालन आय हालांकि 2,11,043 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 2,07,475 करोड़ रुपये रह गयी। आय घटने के पीछे मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट रहा । छमाही में कुल परिशोधन मार्जिन 5.76 डॉलर से बढ़कर 7.19 डॉलर प्रति बैरल हो गया ।  

अपनी राय दें