• कांग्रेस नेता ने मेनका गांधी को कहा पाखंडी

    तिरुवनंतपुरम। केरल में आवारा कुत्तों को मारने का विरोध करने को लेकर विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को गुरुवार को 'पाखंडी' कहा।...

    कांग्रेस नेता ने मेनका गांधी को कहा पाखंडी
    कांग्रेस नेता ने मेनका गांधी को कहा पाखंडी

    तिरुवनंतपुरम।  केरल में आवारा कुत्तों को मारने का विरोध करने को लेकर विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को गुरुवार को 'पाखंडी' कहा। चेन्निथाला ने विधानसभा में कहा, "मेनका गांधी पाखंडी हैं। वह अपने आपको समझती क्या हैं? उन्हें यह सब अधिकार आखिर दिया किसने है? यह किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।"


    चेन्निथाला ने प्रश्नकाल के बाद राज्य में आवारा कुत्तों के खतरे पर प्रकाश डाला। बुधवार को मेनका गांधी के उस बयान के बाद विधानसभा में हंगामा हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि केरल में कुत्तों को मारने वाले या उन्हें मारने के लिए लोगों को उकसाने वालों के खिलाफ केरल एंटी सोशल (प्रीवेंशन) एक्ट (केएपीए) इस्तेमाल होना चाहिए।मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम जिले के वरकाला में अपने घर के बरामदे में सो रहे 90 वर्ष के एक बुजुर्ग को कुत्तों ने काट खाया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

अपनी राय दें