• भू-विस्थापितों की सुनने पहुंचे एसईसीएल अधिकारी

    कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना से प्रभावित जोकाहीडबरीपारा, दलित मोहल्ला के लोगों द्वारा व्यापक आंदोलन की चेतावनी और पिछले दिनों किये गये धरना प्रदर्शन के बाद आज एसईसीएल व राजस्व अमले ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ...

    भू-विस्थापितों की सुनने पहुंचे एसईसीएल अधिकारी
    भू-विस्थापितों की सुनने पहुंचे एसईसीएल अधिकारी

    कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना से प्रभावित जोकाहीडबरीपारा, दलित मोहल्ला के लोगों द्वारा व्यापक आंदोलन की चेतावनी और पिछले दिनों किये गये धरना प्रदर्शन के बाद आज एसईसीएल व राजस्व अमले ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बताया गया कि एसईसीएल के सर्वे अधिकारी एसके चक्रवर्ती, सह सर्वे अधिकारी एनके बघेल, भूमि और मकान का सीमांकन के लिए राजस्व विभाग से रामेश्वर, नरसिंह, हल्का पटवारी पांडेय और कर्मियों ने यहां आवश्यक जानकारी प्राप्त की।


    अधिकारियों ने भू विस्थापितों के दस्तोवजों का अवलोकन भी किया। इस दौरान ग्रामीण ललित कुमार महिलांगे, नोनी बाई, रविन बाई, सुशीला महादेवा, धरमी रात्रे, रामबाई, रामकली, गोपाल शर्मा, कुंजराम कश्यप, बलिराम, मनोज आदिले, रेमश महिलांगे, मनीराम, बइहाराम, सुरेन्द्र गुप्ता, कलीराम भारव्दाज, भूपेन्द्र, राधेश्याम, पुनीराम, संतोष महिपाल, श्यामलाल सतनामी, उमेश, भीम आदि भी उपस्थित थे। 

अपनी राय दें