• ब्याज देना बंद किया तो सूदखोर ने दी बच्चे के अपहरण की धमकी

    बिलासपुर। तीन लाख रूपए ब्याज मे लेने के बाद उसका कई गुना ज्यादा चुका चुके। पीड़ित सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ...

    ब्याज देना बंद किया तो सूदखोर ने दी बच्चे के अपहरण की धमकी
    ब्याज देना बंद किया तो सूदखोर ने दी बच्चे के अपहरण की धमकी

    बिलासपुर। तीन लाख रूपए ब्याज मे लेने के बाद उसका कई गुना ज्यादा चुका चुके। पीड़ित सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।  बताया जाता है कि पीड़ित व्यापारी तीन लाख रूपया ब्याज मे लेने के बाद विगत 18 माह से लगातार सूदखोर को 30 हजार रूपए ब्याज अदा करते आ रहा था। पीड़ित का व्यापार ठप्प होने के बाद वह ब्याज की रकम देना बंद कर दिया था उसके बाद आरोपी सूदखोर बादल खान व्यापारी के घर जाकर उसके बच्चे को अपहरण करने की धमकी देने लगा।

    सरकण्डा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी बादल खान की तलाश कर रही है। सरकण्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकण्डा में रहने वाले 45 वर्षीय मनोहर साहनी जो दो वर्ष पूर्व सरकण्डा में रहने वाले आरोपी सूदखोर बादल खान से व्यापार के लिए तीन लाख रूपए ब्याज में लिया था। पैसा लेने के बाद व्यापारी प्रत्येक माह सूदखोर को 30 हजार रूपया देते आ रहा था।


    व्यापारी विगत 18 माह से लगातार ब्याज का पैसा सूदखोर को देता था। युवक का व्यापार ठप होने के बाद उसने ब्याज की रकम देना बंद कर दिया। उसके बाद सूदखोर बादल खान पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचकर उसे धमकी देते हुए उसके बच्चे का अपहरण करने की धमकी देने लगा। डरा हुआ व्यापारी सीधे थाना पहुंचा और सारा मामला पुलिस को बताया। सरकंडा पुलिस कर्जा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सूदखोर बादल खान की तलाश कर रही है। 

     

अपनी राय दें