• राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 88 अधिकारियों के तबादले हुए

    जयपुर। राजस्थान सरकार ने कल देर रात 39 उपखण्ड अधिकारियों सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 88 अधिकारियों का तबादला किया है। ...

    राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 88 अधिकारियों के तबादले हुए

     

    राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 88 अधिकारियों के तबादले हुए

    जयपुर। राजस्थान सरकार ने कल देर रात 39 उपखण्ड अधिकारियों सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 88 अधिकारियों का तबादला किया है।  कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में मुकेश चौधरी को केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री , वी पी चौधरी के निजी सचिव बनाया है। तबादला सूची के अनुसार डां प्रतिभा सिंह को अतिरिक्त आवासीय आयुक्त राजस्थान हाऊस दिल्ली , महेन्द्र सोनी स्टेट मोटर गैराज नियंत्रक जयपुर उमरद्दीन खान सयुक्त सचिव कार्मिक , राम देव गोयल राजस्व अपील अधिकारी सवाई माधोपुर , मेघराज सिंह रतनू, अतिरिक्त निदेशक स्वच्छ भारत मिशन पंचायती राज जयपुर ,महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, रामदयाल मीणा आयुक्त नगर परिषद झालावाड़ , खजान सिंह उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर वृत प्रथम , पुखराज सेन अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय नगर निगम जयपुर, राम प्रसाद मीणा अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण के पद पर लगाया गया है। 


    इसी तरह भंवर लाल मेहरड़ा राजस्व अपील अधिकारी सीकर, अल्प चौधरी अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, श्रीमती संचिता विश्नोई अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, सुरेन्द्र माहेश्वर संयुक्त शासन सचिव गृह (पुलिस) जयपुर, रामवतान मीणा (द्वितीय) राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर , अनिल कुमार वाष्णेय उपमहानिदेशक पंजीयन एवं मुद्रांक अलवर वृत द्वितीय, बाबूलाल गोयल कार्यकारी निदेशक प्रशासन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, कमल राम मीणा रजिस्ट्रान महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, अरूण प्रकाश शर्मा उप निदेशक इदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर , डॉ हरसहाय मीणा सचिव प्रशासन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर,के पद पर लगाया गया है।   

अपनी राय दें