• ओबामा और एरदोगन ने IS के खिलाफ अभियान पर की चर्चा

    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एरदोगन से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (अाईएस) के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लेकर फोन पर वार्ता की।...

    ओबामा और एरदोगन ने IS के खिलाफ अभियान पर की चर्चा
    ओबामा और एरदोगन ने IS  के खिलाफ अभियान पर की चर्चा

    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एरदोगन से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (अाईएस) के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लेकर फोन पर वार्ता की। व्हाईट हाउस ने कल बताया “ ओबामा ने इराक में आईएस के खिलाफ अभियान में तुर्की की भागीदारी निर्धारित करने के लिये दोनों देशों के बीच चल रही वार्ता का स्वागत किया ।


    उन्होंने बताया कि इस बातचीत में दोनों देशों ने इराक की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अपना दृढ़ समर्थन की पुष्टि की ।   

अपनी राय दें