• सोना 215 रुपये और चांदी 100 रुपये मजबूत

    नयी दिल्ली। मजबूत त्योहारी माँग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन बढत हासिल करने में सफल रहा और 215 रुपये चढ़कर 30,715 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। ...

    सोना 215 रुपये और चांदी 100 रुपये मजबूत
    सोना 215 रुपये और चांदी 100 रुपये मजबूत

    नयी दिल्ली।  मजबूत त्योहारी माँग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन बढत हासिल करने में सफल रहा और 215 रुपये चढ़कर 30,715 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी लगातार चौथे कारोबारी दिवस चमकी और 100 रुपये उछलकर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 43 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।


    लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 1,273.90 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिकी सोना का दिसंबर वायदा भी 1.1 डॉलर तेज होकर 1,274.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार भारत में त्योहारी माँग के निकलने से कीमती धातुओं की वैश्विक कीमतें सुधरी हैं।हालाँकि, उनपर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ोतरी के संकेत का भी दबाव बना हुआ है। इस बीच लंदन में चाँदी 0.01 डॉलर ऊपर 17.75 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।  

अपनी राय दें