• किसानों के बैंक खातों में जायेगी उर्वरक सब्सिडी

    नयी दिल्ली। देश भर में किसानों को उर्वरक विशेषकर यूरिया पर दी जा रही सब्सिडी जल्दी ही उनके बैंक खातों के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। ...

     किसानों के बैंक खातों में जायेगी उर्वरक सब्सिडी
     किसानों के बैंक खातों में जायेगी उर्वरक सब्सिडी

    नयी दिल्ली। देश भर में किसानों को उर्वरक विशेषकर यूरिया पर दी जा रही सब्सिडी जल्दी ही उनके बैंक खातों के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज यहां नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि देश के 16 जिलों में उर्वरकों पर सब्सिडी किसानों के बैंक खाते में हस्तान्तरित करने का प्रयोग चल रहा है ।


    इन स्थानों से सकारात्मक रिपोर्ट आयी है और सरकार इस योजना को जल्दी ही देश भर में लागू करेगी । कुमार ने कहा कि देश में 16 करोड़ से अधिक किसान और बटाईदार हैं जिनके खातों में सब्सिडी राशि जमा कराना एक बड़ी चुनौती है । सरकार इस चुनौती का मुकाबला करेगी और इस योजना को पूरे देश में लागू करेगी । उन्होंने कहा कि जिस तरह से वस्तु एवं सेवाकर पर सभी दलों में आम सहमति बनायी गयी थी उसी प्रकार से यूरिया सब्सिडी पर आम सहमति बनायी जायेगी ।  

अपनी राय दें