• मायावती ने मोदी पर भ्रामक और गलत प्रचार का आरोप लगाया

    लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिये भ्रामक और गलत प्रचार का आरोप लगाया है। ...

     मायावती  ने मोदी पर भ्रामक और गलत प्रचार का आरोप लगाया
     मायावती ने मोदी पर भ्रामक और गलत प्रचार का आरोप लगाया

    लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिये भ्रामक और गलत प्रचार का आरोप लगाया है। मायावती ने आज यहां कहा “ उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को दयनीय स्थिति से उबारने के लिये  मोदी ने महोबा रैली में बसपा और समाजवादी पार्टी(सपा) की मिलीभगत की जो झूठी और भ्रामक बात कही है, वह सूबे की जनता के गले नही उतर सकती।


    वास्तव में यह कहकर उन्होने अपना मजाक खुद उडाया है। ” उन्होने कहा कि 02 जून 1995 को लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाऊस में सपा द्वारा उन पर कराये गये जानलेवा हमले के बाद बसपा ने कभी भी उस दल से सियासी मेल जोल नहीं रखा है। 21 सालों के लंबे समय में उनकी पार्टी ने हर मोर्चें पर सपा के आपराधिक चाल, चरित्र व चेहरे का विरोध किया है जिसका गवाह उत्तर प्रदेश का राजनीतिक इतिहास है।  

अपनी राय दें