• बेल्लारी खनन मामला: येदियुरप्पा रिश्वत के आरोपों से मुक्त

    बेंगलुरु। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बुधवार को बेल्लारी खनन मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा को रिश्वत के आरोपों से मुक्त कर दिया।...

    बेल्लारी खनन मामला: येदियुरप्पा रिश्वत के आरोपों से मुक्त
    बेल्लारी खनन मामला: येदियुरप्पा रिश्वत के आरोपों से मुक्त 

    बेंगलुरु।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बुधवार को बेल्लारी खनन मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा को रिश्वत के आरोपों से मुक्त कर दिया। येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा, "न्याय किया गया है, मैं दोषमुक्त हो गया हूं।"उन्होंने संकट के समय में साथ खड़े रहने वाले अपने शुभेच्छों, मित्रों और समर्थकों को धन्यवाद दिया।


    उन्होंने कहा, "सत्यमेव जयते।"साल 2011 में येदियुरप्पा पर खनिज संपन्न बेल्लारी जिले में लौह अयस्क के अवैध खनन में मिलीभगत का आरोप लगाया गया था।

अपनी राय दें