• सरकारी एजेंसियों ने किसानों से 34546 टन दलहनों की खरीद की

    नयी दिल्ली। सरकारी एजेंसियों ने खरीफ सीजन के दौरान किसानों से 34546.69 टन दलहनों की खरीद की है। ...

    सरकारी एजेंसियों ने किसानों से 34546 टन दलहनों की खरीद की
    सरकारी एजेंसियों ने किसानों से 34546 टन दलहनों की खरीद की 

    नयी दिल्ली। सरकारी एजेंसियों ने खरीफ सीजन के दौरान किसानों से 34546.69 टन दलहनों की खरीद की है।  खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार कल तक भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), नेफेड एसएफएसी ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 34546.69 टन मूंग और उडद की खरीद की थी। 


    अब तक एफसीआई ने 8166.71 अन , नेफेड ने 23510.13 टन और एसएफएसी ने 2869.85 टन मूंग और उडद की खरीद की है।  सरकार ने खरीफ मौसम के दौरान 50 000 टन दलहनों की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है । 

अपनी राय दें