• मोदी सरकार में 20 हजार करोड़ का घोटाला : कांग्रेस

    नई दिल्ली ! कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात राज्य पेट्रोलियम कारपोरेशन (जीएसपीसी) में हुए 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले को छिपाने के लिए तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जीएसपीसी को नवरत्न तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) को बेचने का निर्णय लिया है।...

    मोदी सरकार में 20 हजार करोड़ का घोटाला : कांग्रेस

       मोदी की शह पर हुए घोटाले छिपाने में जुटे हैं तेल मंत्री नई दिल्ली !   कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात राज्य पेट्रोलियम कारपोरेशन (जीएसपीसी) में हुए 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले को छिपाने के लिए तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जीएसपीसी को नवरत्न तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) को बेचने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश में कहा, यह घोटाला 2005 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हुआ है। उन्होंने उस समय जोर शोर से कहा था कि जीएसपीसी को बड़ी मात्रा में गैस मिली है। उनकी इस घोषणा के बाद देश के 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों ने जीएसपीसी को 20 हजार करोड़ रुपए का ऋण दिया लेकिन जितना दावा किया गया था उसकी तुलना में बहुत कम गैस भंडार जीएसपीसी को मिला है। श्री रमेश ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इस गैस क्षेत्र में जिस स्तर पर गैस मिलने के दावे किए थे उसके अनुरूप गैस भंडार वहां नहीं मिला तो जीएसपीसी के लिए अब बैंकों से लिया गया पैसा लौटाना कठिन हो गया है। इसकी वजह से बैंकों पर गैर निष्पादित राशि (एनपीए) बढऩा स्वाभाविक है।  कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी की शह पर हुए इस घोटाले पर पर्दा डालने के लिए धर्मेंद्र प्रधान ने तरीका निकाला और ओएनजीसी को जबरन जीएसपीसी खरीदने के लिए कहा गया। ओएनजीसी से संबद्ध छह लाख छोटे निवेशक तथा 200 वित्तीय संस्थान हैं। उनके पास ओएनजीसी के शेयर हैं और जब इस कंपनी में जीएसपीसी का विलय किया जा रहा है तो इन निवेशकों से इस बारे में पूछा जाना चाहिए था।  शाह की शह पर हुआ ठेकों का बटवारा


    जयराम ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री की शह पर इसका ठेका श्री मोदी के उद्योगपति मित्र अदानी समूह तथा अन्य कई कंपनियों को दिया गया। यहां तक कि छोटामोटा कारोबार करने वाली उनकी चेहती एक कंपनी को इस गैस क्षेत्र में खुदाई का काम दिया गया। जीएसपीसी को बैंकों से मिला पूरा पैसा श्री मोदी के इशारे पर उनके चेहते उद्योगपतियों की कंपनियों को दिया गया।

अपनी राय दें