• पटाखा गोदाम के पास विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत

    नई दिल्ली ! राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पटाखा के एक गोदाम के बाहर हुए विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई,...

     पटाखा गोदाम के पास विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत

    नई दिल्ली !   राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पटाखा के एक गोदाम के बाहर हुए विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। विस्फोट पुरानी दिल्ली के नया बाजार की एक गली में हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गई। यह पटाखों की दुकान से ज्यादा दूरी पर नहीं हुआ। पुलिस ने कहा कि विस्फोट में मारे गए शख्स की पहचान मुतालिप मिर्जा के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला था, जो मजदूरी करता था। घायलों में भूपेंद्र गुप्ता(40), महेश(40), हवा सिंह(42) और मुरारी लाल(40) को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मधुर वर्मा ने आईएएनएस को बताया,"मिर्जा ने लोहारी गेट के पास मोहल्ला फाटक हवास खाना की गली जकारिया में एक किराए के मकान से बैग उठाया था। इस तरह की सामग्री से भरे कई बैग उस स्थाप पर पाए गए हैं। मिर्जा दिल्ली में पिछले 15 से 20 सालों से पल्लेदार का काम करता था।" डीसीपी ने बताया,"वह पटाखों से भरे दो प्लास्टिक के बैग ले गया और उसे जैसे ही जमीन पर रखा उसमें विस्फोट हो गया।" संयुक्त पुलिस आयुक्त वीरेंद्र सिंह चहल ने आईएएनएस को बताया,"यह विस्फोट कम तीव्रता का था। बाद में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने कहा कि ऐसा लगता है कि पटाखा विस्फोट दबाव की वजह से हुआ। घटना के तुरंत बाद, विस्फोटक के नमूने प्रयोगशाला में भेज दिए गए।" इस विस्फोट में आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। सीसीटीवी में लोगों को घटनास्थल से लेन में भागते हुए देखा गया है, जिसमें ज्यादातर पुरुष हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके को तुरंत घेर लिया।


अपनी राय दें