• फ्रांसिस डीसूजा की आप ने आलोचना की

    पणजी। आम आदमी पार्टी(आप) ने गोवा के उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा की उनके लोकतंत्र पर दिए गए बयान को लेकर आज कड़ी आलोचना की। ...

     फ्रांसिस डीसूजा की आप ने आलोचना की

     

      फ्रांसिस डीसूजा की आप ने आलोचना की

    पणजी। आम आदमी पार्टी(आप) ने गोवा के उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा की उनके लोकतंत्र पर दिए गए बयान को लेकर आज कड़ी आलोचना की। आप के प्रवक्ता ऑस्कर रेबेलो ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबाेधित करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री की टिप्पणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही विचारधारा को दर्शाता है।


     रेबेलो ने कहा, “ केंद्र में मोदी सरकार की तानाशाही कार्यप्रणाली से सभी परिचित हैं। यहां गोवा के लोग भी भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों को देख रही है। यदि इसे चुनौती नहीं दी गई तो इससे नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों और आजादी पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। ” उन्होंने कहा कि आम आदमी के पास अपने चुने हुए प्रतिनिधियों और चुनी हुई सरकार से जवाबदेही मांगने और प्रश्न पूछने का अधिकार होना चाहिए। उनकी पार्टी नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का समर्थन करती है।  

अपनी राय दें