• गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना

    अम्बिकापुर। कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्षन में अम्बिकापुर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नागरिकों को जागरूक करने के लिए वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। ...

    गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना

     

    गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना

    अम्बिकापुर।  कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्षन में अम्बिकापुर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नागरिकों को जागरूक करने के लिए वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ अम्बिकापुर मिशन सहकारी समिति की महिलाएं घर-घर जाकर सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित कर रही हैं। इस कार्य में जानबूझकर लापरवाही करने वाले तथा अपने घर एवं दुकान के आसपास कचरा फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

    डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सूर्य किरण तिवारी नगरपालिक निगम के अमले के साथ नियमित रूप से वार्ड सभाओं का आयोजन कर लोगों को शहर को  स्वच्छ रखने के लिए कचरा संग्रहण करने वाली महिलाओं को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग देने की समझाइश दे रही हैं। कलेक्टर की उपस्थिति में शनिवार को सायं गुदरी बाजार चौक के समीप वार्ड सभा का आयोजन किया गया।

    इस दौरान उन्होंने कचरा संग्रहण में सहयोग करने वालों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में सभी नागरिकों का सक्रिय सहयोग आवष्यक है। उन्होंने स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों से डोर -टू -डोर कचरा संग्रहण करने वाली महिलाओं को सूखा और गीला कचरा अलग- अलग देने के निर्देश दिए।


    उन्होंने स्पष्ट किया कि जो नागरिक कचरा संग्रहण में सहयोग नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी तथा जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। शनिवार को सायं 5 बजे वार्ड सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कचरा संग्रहण करने वाली महिलाओं ने बताया कि किन लोगों द्वारा कचरा संग्रहण में सहयोग नहीं करते हुए कचरे को इधर-उधर फेंका जाता है।

    डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सूर्य किरण अग्रवाल द्वारा नागरिकों से सीधा संवाद करते हुए शहर को स्वच्छ रखने कहा गया तथा उनकी समस्याएं भी सुनी गई। वार्ड भ्रमण की शुरूआत गुदरी चौक से प्रारंभ की गई। भ्रमण के दौरान पॉलीथीन का उपयोग न करने की चेतावनी भी दी गई। किराना दुकान व्यवसायी श्री रामहेत गोयल की दुकान पर पॉलीथीन जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

     वार्ड सभा के पश्चात आवासीय एवं कामर्सियल क्षेत्रो का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान कुछ दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। इनमें महामाया मोबाईल शॉप, दिलीप पशुआहार, आकाश जनरल स्टोर, गीता प्रिन्टिग प्रेस, रमेश फर्नीचर, अनीश किराना स्टोर, पतंजलि चिकित्सालय, प्रज्ञा मेडिकल, श्यामा प्रसाद, जुम्मन, छोटूमोन, नितेश किराना, सम्राट टेलर्स, अमन साइकिल्स, विश्वकर्मा फर्नीचर, मनोज यादव, बब्लू अख्तर, रूचि फर्नीचर, रामू चिकन शाप, रजनिहा, मुरारी चावल शाप, गोल्डन रजाई एवं ओम ट्रेडर्स से 100-100 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया । 

     

अपनी राय दें