• नवाज शरीफ और थल सेना प्रमुख क्वेटा पहुंचे

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और थल सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ पुलिस केंद्र में हुए घातक हमले के बाद मंगलवार को क्वेटा पहुंच गए। इस हमले में 59 लोगों की मौत हो गई है। '...

    नवाज शरीफ और थल सेना प्रमुख क्वेटा पहुंचे

     

    नवाज शरीफ और थल सेना प्रमुख क्वेटा पहुंचे 

    इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और थल सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ पुलिस केंद्र में हुए घातक हमले के बाद मंगलवार को क्वेटा पहुंच गए। इस हमले में 59 लोगों की मौत हो गई है। 'डॉन ऑनलाइन' के मुताबिक, नवाज शरीफ बलूचिस्तान पुलिस कॉलेज पर हमले के बाद शहर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय बैठक कर सकते हैं। 


    गौरतलब है कि सोमवार रात को तीन बंदूकधारी पुलिस केंद्र में घुस आए और उन्होंने हॉस्टल में सो रहे लगभग 700 प्रशिक्षुओं पर ताबड़तोड़ गोली बरसानी शुरू कर दी।  इस हमले में 120 से अधिक लोग घायल हो गए। नवाज शरीफ और राहील शरीफ अस्पतालों का दौरा करेंगे, जहां घायलों को भर्ती किया गया है। फ्रंटियर कॉर्प्स बलूचिस्तान के महानिरीक्षक मेजर जनरल शेर अफगान ने कहा कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-झांगवी अल-अलामी के सदस्य थे और इन्हें इन्हें अफगानिस्तान से निर्देश मिल रहे थे।

अपनी राय दें