• केजरीवाल के दो दिवसीय विदेशी दौरों 13 पर लाख रूपए खर्च

    नई दिल्ली ! आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दिल्ली कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के मंत्री, सरकारी तथा पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने विदेशी दौरों पर जनता के करोड़ों रूपए बर्बाद किए जबकि डेंगू व चिकनगुनिया से दिल्लीवाले परेशान थे और मंत्री विदेश घूम रहे थे। ...

    केजरीवाल के दो दिवसीय विदेशी दौरों 13 पर लाख रूपए खर्च

    नई दिल्ली !   आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दिल्ली कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के मंत्री, सरकारी तथा पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने विदेशी दौरों पर जनता के करोड़ों रूपए बर्बाद किए जबकि डेंगू व चिकनगुनिया से दिल्लीवाले परेशान थे और मंत्री विदेश घूम रहे थे। कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पिछले 18 महीनों मे आप पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने दस विदेश यात्राएं की हैं, जिसमें मनीष सिसोदिया ने सबसे ज्यादा छह विदेश यात्राएं की हैं।  उन्होंने आरोप लगाया कि जब दिल्ली सरकार से उनके विदेशी खर्च का ब्यौरा मांगा गया, तो वह भी आधा अधूरा मिला है। जब आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी तो उस समय केजरीवाल व उनके उम्मीदवारों ने वीआईपी संस्कृति से दूर रहने का हलफनामा दिया था, लेकिन सत्तासीन होने के बाद काम बिलकुल उल्ट किया है। सरकार के मंत्रियों व अन्य पदाधिकारियों ने सरकारी बंगले, कार व अन्य सुविधाएं लेने में कोई कसर नही छोड़ी, तो वहीं एक दिन के विदेशी सेमिनार के लिए चार से पांच दिन विदेश में गुजार दिए। आज दिल्ली का सरकारी खजाना करोड़ों रूपए के नुकसान में है। सिसोदिया की यात्राओं पर तीस लाख रूपए से अधिक की राशि खर्च हुई है। सिसोदिया साउथ पोलों में एक दिन का सम्मेलन अटैन्ड करने गए थे, लेकिन इससे पहले वह रियो व जेनेरियो व बाद में इगियाजु फाल व अर्जेटाईना गए, उनका दौरा भी उस समय रहा जब दिल्ली में डेंगू चरम पर था।  स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने विदेशी दौरे में दूसरे पायदान पर हैं, जिसमें उन्होने एक साल में 3 विदेशी दौरों पर 18 लाख रूपए खर्च किए हैं। जब अरविन्द केजरीवाल मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने के उपलक्ष में होने वाले समारोह में रोम गए थे, उनकी दो दिवसीय यात्रा पर 13.50 लाख रूपए खर्च हुए। आप नेता आशिष खेतान सरकारी खर्च स्टडी के लिए मेनचेस्टर और स्वीडन गए, तो वहीं बिना किसी स्पष्टï कार्य के सतेन्द्र जैन भी उनके साथ दो दिन लंदन में रहे। मुखर्जी ने बताया कि सतेन्द्र जैन व गोपाल राय मंत्रियों के सहित 10 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल स्वीडन गया था, जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी व बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस खर्च को देखते हुए कांग्रेस ने ‘वसूली दिवस’ को बढ़ा दिया है और अब 28 अक्टूबर तक इस अभियान को जारी रखा जाएगा।


अपनी राय दें