• दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक,आधा दर्जन पक्षियों की मौत

    नई दिल्ली ! राजधानी में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है और आज डियर पार्क में दो व शांतिवन के समीप चार पक्षियों की मौत दर्ज की गई। वहीं चिडिय़ाघर के पीछे सुंदर नगर में पक्षियों की मौत के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उनमें भी एच-5, एन-8 वायरस की पुष्टिï हुई।...

    दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक,आधा दर्जन पक्षियों की मौत

    सरकार की सलाह, अधपके अंडे व मांस न खाएं नई दिल्ली !   राजधानी में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है और आज डियर पार्क में दो व शांतिवन के समीप चार पक्षियों की मौत दर्ज की गई। वहीं चिडिय़ाघर के पीछे सुंदर नगर में पक्षियों की मौत के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उनमें भी एच-5, एन-8 वायरस की पुष्टिï हुई। सरकार ने आम लोगों को 11 सूत्रीय सलाह जारी कर कहा है कि कच्चे व आधे उबले, पके अंडे और मांस न खाएं। न ही पके हुए मांस को कच्चे मांस को रखें और सुस्त, बीमार पक्षियों के संपर्क से भी दूर रहें। दिल्ली सरकार ने मामले में 12 रैपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया है जो कि मंगलवार को ट्रेनिंग के बाद अलग अलग इलाकों में तैनात की जाएंगी। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज बताया कि तीन दिन से चिडिय़ाघर में किसी पक्षी की मौत नहीं हुई है। डियर पार्क में आज सिर्फ दो पक्षियों के मौत की खबर आई है। शांतिवन के समीप झील में आज चार पक्षियों के मौत की खबर है और यहां राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होने बताया कि एंटी वायरस कैंपेन चलाया जा रहा है और जिससे हालात काबू में आ रहे हैं। हालंाकि उन्होने आरोप लगाया कि डीडीए प्रशासन यदि पहले से सतर्क होता तो डियर पार्क में हालात खराब नहीं होते। आज समन्वय समिति की बैठक के बाद उन्होने कहा कि वाटर बॉडी वाले पार्क के लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किये गए हैं। इसमें वाटर बॉडी के चारों तरफ  चार फुट चौड़ा चूने का छिडक़ाव करना जरूरी होगा। इसके साथ ही सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडक़ाव पक्षियों पर करने के निर्देश दिए गए हैं और जहां पक्षी पालन होता है वहां खाने में एंटी वायरस दवा भी दी जाएगी।


अपनी राय दें