• वाराणसी में आज,लोगों को दिवाली का तोहफा देंगे प्रधानमंत्री

    वाराणसी ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली तोहफे के तौर पर हजारों करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का कल वाराणसी में आयोजित एक भव्य समारोह में शिलान्यास, लोकार्पण एवं शुभारंभ करने एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जिसके लिए यहां सुरक्षा सहित तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। ...

    वाराणसी में आज,लोगों को दिवाली का तोहफा देंगे प्रधानमंत्री

    वाराणसी !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली तोहफे के तौर पर हजारों करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का कल वाराणसी में आयोजित एक भव्य समारोह में शिलान्यास, लोकार्पण एवं शुभारंभ करने एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जिसके लिए यहां सुरक्षा सहित तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। वाराणसी के निवासी अपने सांसद एवं प्रधानमंत्री के आठवें आगमन पर उनके स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाएं इंतजार कर रहे हैं। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी अधिकृत जम्मू कश्मीर (पीओके)में घुसकर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के जरिए आतंकियों को मार गिराने की कार्रवाई के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे श्री मोदी के दौरे से स्थानीय निवासी खासे उत्साहित हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की काशी क्षेत्र की इकाई ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक-से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखते हुए अपनी ताकत झोंक दी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में जगह-जगह होर्डिंग लगाकर प्रचार प्रसार कर रहें हैं। बहुत से नेता बस, कार आदि वाहनों से अपने समर्थकों को कार्यक्रम में लाने की तैयार की है। शहर में सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। नेताओं की अपील पर भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख चौराहों की सफाई में जुटे हुए हैं। चौराहों पर स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं को कल फूलों से विशेष तरह से सजाने तथा वहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि उत्तर प्रदेश की इस प्रचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी के लिए 1000 करोड़ रुपए समेत पूर्वी भारत के लिए 51000 करोड़ रुपए के अलावा प्राकृतिक गैस आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही रेल, डाक एवं बिजली से जुड़ी केंद्र सरकार की हजारों करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण एवं शुभारंभ प्रधानमंत्री के करकमलों द्वारा होगा। प्रधानमंत्री के महोबा दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बुंदेलखंड़ के महोबा में परिवर्तन रैली करने जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ज्ञानेश्वर तिवारी ने रविवार को बताया कि यहां 58 पुलिस अधिकारियों के अलावा 16 कंपनी पैरामिल्रिटी फोर्स और 6 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। डीआईजी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अक्टूबर को महोबा में प्रस्तावित परिवर्तन रैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


अपनी राय दें