• ईजेएसी के नेता सात दिन की न्यायिक हिरासत में

    श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में 12 सरकारी कर्मचारियों को देशद्रोह के आरोप में बर्खास्त किए जाने के बाद उनके समर्थन में योजना बनाने के मामले में गिरफ्तार कर्मचारी संयुक्त कार्य समिति...

    ईजेएसी के नेता सात दिन की न्यायिक हिरासत  में

    श्रीनगर !  जम्मू-कश्मीर में 12 सरकारी कर्मचारियों को देशद्रोह के आरोप में बर्खास्त किए जाने के बाद उनके समर्थन में योजना बनाने के मामले में गिरफ्तार कर्मचारी संयुक्त कार्य समिति (ईजेएसी) के कुछ नेताओं को आज सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईजेएसी नेताओं को कल गिरफ्तार किया गया था और इन्हें आज अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार नेताओं को कोठीबाग पुलिस थाने में रखा गया हैं ,जिनमें से कुछ नेताओं को बारामूला और कुपवाड़ा की उपजेलों में ले जाया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नौ जुलाई से जारी प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में राज्य सरकार के 10 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। सरकार ने शिक्षा विभाग समेत और कुछ अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों के घाटी में विरोध प्रदर्शन में शामिल रहने की सूचना मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों से ऐसे लोगों की सूची तैयार करने को कहा था। एजेंसी ने पुलिस के साथ मिलकर 40 ऐसे राज्य कर्मचारियों की सूची तैयार की है जो या तो हिंसा में शामिल थे या फिर दूसरे लोगों को ऐसा करने के लिए उकसा रहा थे। छह कर्मचारियों को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं।


अपनी राय दें