• समाजवादी पार्टी के हाई वोल्टेज ड्रामे में आज दिन भर की झलकियां

    समाजवादी पार्टी में आज दिन भर उठापटक जारी रही। आइए देखते हैं इस हाई वोल्टेज ड्रामे में आज दिन भर की झलकियां...

    समाजवादी पार्टी के हाई वोल्टेज ड्रामे में आज दिन भर की झलकियां

    समाजवादी पार्टी के हाई वोल्टेज ड्रामे में आज दिन भर की झलकियां

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी में आज दिन भर उठापटक जारी रही।

    आइए देखते हैं इस हाई वोल्टेज ड्रामे में आज दिन भर की झलकियां

    • शिवपाल यादव को मंत्रिमंडल से किया गया बर्खास्त!
    • 3 और मंत्री बर्खाष्त किए गए

    मंत्री नारद राय

    मंत्री ओमप्रकाश

    मंत्री शादाब फातिमा भी बर्खास्त

    • जो भी अमर सिंह के साथ है उनको हटाया जाएगा: अखिलेश यादव
    • 5 नवंबर के समारोह में शामिल होऊंगा- अखिलेश
    • अमर सिंह की करीबी जयाप्रदा भी फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त
    • अखिलेश बोले, पार्टी टूटने नहीं दूंगा।
    • हमारा घर तोड़ना चाहते हैं अमर सिंह - अखिलेश
    • जो अमर सिंह के साथ, वो सरकार में नहीं रहेंगे : अखिलेश
    • मुलायम ने कल बुलाई बैठक, करेंगे कुछ महत्वपूर्ण फैसला
    • राम गोपाल अखिलेश के साथ
    • अखिलेश ने कहा, अगर नेता जी पार्टी से बर्खास्त करेंगे, तभी बनाएंगे पार्टी
    • टूट भी सकती है सपा
    • राम गोपाल पूरे घटना क्रम का छिपा चेहरा
    • कुछ लोग उन पर लगा रहे भाजपा से मिले होने का आरोप

    वजह यादव सिंह के आर्थिक घोटाले का मसला

    राम गोपाल के बेटे के यादव सिंह की कंपनियों में साझेदारी का मामला


    सीबीआई के पास है पूरी फाइल

    इसी वजह से अमित शाह के दबाव में आने का आरोप

    • अखिलेश यादव ने एक तरफ तो शिवपाल सहित 6 अन्य मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया तो दूसरी ओर पार्टी को लेकर लोगों की असमंजस की भावना को भी खत्म करते हुए बयान दिया। अखिलेश ने कहा कि पार्टी कतई नहीं टूटेगी। आगे उन्होंने कहा कि अमर सिंह ने पार्टी में आग लगाई है और उन पर एक्शन होगा।

    और क्या कहा ..

    • अमर सिंह ने घर में आग लगाई है और उन पर एक्शन होगा। पार्टी में ही रहूँगा।पार्टी तोड़ने की बात गलत। नेता जी के जन्मदिन से पहले एक्सप्रेस वे का तोहफा दूंगा। नेता जी के खिलाफ बात करने वालों पर एक्शन होगा।
    • अखिलेश बोले, अमर सिंह दलाल हैं
    • नेता जी मेरे नेता ही नहीं पिता भी हैं। आजीवन उनकी सेवा में रहूंगा: अखिलेश
    • विरोधी विधान सभा नहीं पहुंच पाएंगे। जहां अखिलेश वहीं विजय : राम गोपाल
    • अखिलेश की बैठक मे 183 विधायक पहुंचे थे। कुल हैं 405 विधायक।
    • मैं ही नेता जी का उत्तराधिकारी : अखिलेश
    • गायत्री प्रसाद प्रजापति भी बर्खास्त,
    • मुख्यमंत्री ने बहुत भावुक बयान दिया मीटिंग में, कई नेता रो भी दिये।
    • "नेताजी पिता है मैं हमेशा उनकी सेवा करूंगा"
    • शिवपाल ने लौटा दी सरकारी कार।
    • मुलायम के घर बैठक खत्म। बेनी वर्मा, रेवती रमण, शिवपाल बाहर निकले।
    • सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश के समर्थन में नारे बाजी
    • अखिलेश ने मुख्य सचिव और डीजीपी को दिए निर्देश, बिना मेरे कहे कोई नया फैसला न करें। किसी का कोई निर्देश न मानें।
    • अखिलेश समर्थकों ने मुख्य मंत्री आवास के सामने फूंका अमर सिंह का पुतला
    • शिवपाल के समर्थक भी उनके आवास के सामने डटे।
    • लखनऊ-सीएम से मुलाकात के बाद राजा भइया का बयान, मुख्यमंत्री के फैसलों का सम्मान करना पड़ेगा- मीडिया में बयान देने से बचे नेता - राजा भइया
    • मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और मदन चौहान भी बर्खास्त
    • शिवपाल बोले, बर्खास्तगी की चिंता नहीं, चुनाव में जाएंगे।

    राम गोपाल का नाम लिए बगैर कहा, पार्टी के कुछ बड़े नेता सीबीआई से बचने के लिए भाजपा से मिले हुए हैं।

    नेता जी के नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे।

    • शिवपाल बोले, कल मीटिंग के बाद लूंगा बड़ा फैसला

    यूपी की जनता हमारे साथ

    अखिलेश समझ नहीं सके कुछ लोगों की चाल

    सपा सुप्रीमो मुलायमसिंह यादव ने किया रामगोपाल को बाहर

अपनी राय दें