• हनी ट्रैप पर वरुण ने दी सफाई : आरोप लगाने वालों पर करेंगे कानूनी कार्रवाई

    नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने हनी ट्रैप और देश की गोपनीय रक्षा जानकारियों को विदेशी एजेंटों को लीक करने के आरोपों को तथ्यहीन और साक्ष्यविहीन बताते हुए आज कहा कि वह आरोप लगाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करेंगे।...

    हनी ट्रैप पर वरुण ने दी सफाई : आरोप लगाने वालों पर करेंगे कानूनी कार्रवाई

    नई दिल्ली !  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने हनी ट्रैप और देश की गोपनीय रक्षा जानकारियों को विदेशी एजेंटों को लीक करने के आरोपों को तथ्यहीन और साक्ष्यविहीन बताते हुए आज कहा कि वह आरोप लगाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करेंगे। श्री गांधी ने देशवासियों के नाम आज एक खुला पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि उनके विरुद्ध बिना किसी तथ्य, साक्ष्य या औचित्य के अत्यधिक गंभीर आरोप लगाये हैं जो अनैतिक हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्य का अंश या साक्ष्य की लेशमात्र भी गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, मैं उन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने जा रहा हूं जिन्होंने मेरी छवि और सार्वजनिक प्रतिष्ठा को खराब करने का प्रयास किया है। जानकारी ही नहीं तो लीक का सवाल क्यो श्री गांधी ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि वह वर्ष 2009 से रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति और रक्षा परामर्शदात्री समिति के सदस्य हैं। पहली बार निर्वाचित विपक्षी सांसद के रूप में गोपनीय जानकारी तक उनकी पहुंच ही नहीं रही थी तो उसे लीक करने का प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने कहा, मैं न तो सूचना प्राप्त कर रहा था और न ही आगे कहीं दे रहा था। ससंदीय ज्ञान रखने वालों को पता है कि संसदीय स्थायी समितियों में अत्यधिक गोपनीय जानकारियों को साझा नहीं किया जाता है। ऐसे में यह कहना कि उन्हें ब्लैकमेल किया गया, बेहद हास्यास्पद है। एलन को नहीं मिला, लेकिन अभिषक की मुलाकात वरुण ने कहा, श्री गांधी ने यह भी कहा कि वह एडमंड एलन से नहीं मिले हैं जिन्होंने उन पर आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है। न ही वह जानते हैं कि वह कौन है और क्या काम करते हैं। उन्होंने अभिषेक वर्मा से मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अभिषेक से उनकी मुलाकात इंग्लैण्ड में एक विद्यार्थी के रूप में हुई थी और उसने अपना परिचय श्रीमती वीना और श्रीकांत वर्मा के पुत्र के रूप में दिया था। बाद में अभिषेक से उनकी कुछ मुलाकातें विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक कार्यक्रमों में हुईं थीं लेकिन उनकी उससे आखिरी मुलाकात कई वर्ष पहले हुई थी।


अपनी राय दें