• चीनी फोन निर्माताओं से 'मेक इन इंडिया' की अपील

    नई दिल्ली ! ऐसे समय में जब भारत मोबाइल फोन और पुर्जो का वैश्विक हब बनता जा रहा है।...

    चीनी फोन निर्माताओं से

    नई दिल्ली !   ऐसे समय में जब भारत मोबाइल फोन और पुर्जो का वैश्विक हब बनता जा रहा है। इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन (आईसीए) ने चीनी कंपनियों से देश में फैक्ट्री लगाने के लिए भारतीय कंपनियों से साझेदारी करने का आह्वान किया है। आईसीए के अध्यक्ष पंकज महिंद्रू ने कहा, "हमारा लक्ष्य साल 2019 तक 50 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण करना है। हमारे चीनी साझेदार इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।" दूसरे इंडिया-चीन मोबाइल फोन्स एंड एक्सेसरीज मैनुफैक्चरिंग समिट में उन्होंने चीनी कंपनियों से भारत में उत्पादन अवसरों का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर आईटी और इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय के सचिव अरुणा सुदराजन ने कहा कि सरकार के नीतिगत पहल और व्यापार में आसानी का चीनी कंपनियों को लाभ उठाना चाहिए। मोबाइल वर्ल्ड शेनझेन के मुख्य कार्यकारी लिगयून वू ने कहा कि चीनी कंपनियां 'मेक इन इंडिया' का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं और भारत में उत्पादन इकाई स्थापित करेंगी।


अपनी राय दें