• अण्डीकछार की महिलाओं ने शराबबंदी का लिया संकल्प

    कोरबा-पाली। जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा संचालित साक्षर भारत कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने विकासखण्ड पाली के ग्राम अण्डीकछार में ग्रामीण महिलाओं के साथ ''साक्षरता चौपाल चर्चा सम्पन्न हुई।...

    अण्डीकछार की महिलाओं ने शराबबंदी का लिया संकल्प

     

    अण्डीकछार की महिलाओं ने शराबबंदी का लिया संकल्प

    कोरबा-पाली।  जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा संचालित साक्षर भारत कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने विकासखण्ड पाली के ग्राम अण्डीकछार में ग्रामीण महिलाओं के साथ ''साक्षरता चौपाल चर्चा सम्पन्न हुई।  कलेक्टर व लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष पी दयानंद, सचिव व जिला पंचायत सीईओ विलास संदीपान भोस्कर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में सतीश प्रकाश सिंह जिला परियोजना अधिकारी ने ग्राम अण्डीकछार, खैरवारपारा, बुड़गनिहापारा, पावलेपारा, घुट्रीपारा, बीचपारा, टीनटिकियापारा की महिलाओं एवं ग्रामवासियों को मिलकर आदर्श ग्राम बनाने योगदान देने कहा।


    मार्च 2017 में आयोजित होने वाली नवसाक्षर महापरीक्षा में सम्मिलित होने प्रेरित किया। जय मॉ दुर्गा समिति अण्डीकछार की अध्यक्ष फिरतीन बाई ने अवैध शराब निर्माण से टीनटिकियापारा तथा अन्य बस्ती में कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब निर्माण कर ग्राम का वातावरण खराब करने की जानकारी दी। ग्राम की महिलाओं- राजमति, छतबाई, पार्वती, नोनी बाई, रमशीला बाई, दुरपति बाई, शान्ति बाई, दुखनी बाई, सावित्री बाई, शिवकुमारी, महोदरी बाई, झुनी बाई, सुखरी बाई, मथुराबाई, लक्ष्मी बाई, दुकाला बाई, सुक्रिता बाई, झार बाई, सोन कुंवर, गौरी बाई, रामबाई, भुरी बाई, बैसाखाबाई विजय कुमार, उषाबाई, धनबाई, लक्ष्मीन, इंजोरा बाई, शान्ति बाई, बसंती बाई एवं ग्राम के युवाओं, छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर शराब बंदी के लिए पुरजोर आवाज उठाकर ग्राम को नशामुक्त करने के लिए संकल्प लिया।

    साथ ही ग्राम के असाक्षरों को चिन्हित कर घरों में जाकर संध्याकालीन कक्षाएं संचालित कराने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं की साक्षरता सेना गठित की गई तथा ग्राम के शिक्षित युवाओं को साक्षरदूत के रूप में ग्राम में साक्षरता कक्षाओं का संचालन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। साक्षरता चौपाल चर्चा कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच अजमेर सिंह, मीनाक्षी राठौर आर.एम.ए. उतरदा, श्रीमती जे.मसीह सुपरवाईज़र, सुनीता श्रीवास क्रेडा उप अभियंता, महिला बाल विकास की सुपरवाईज़र अनुभा तिर्की, बीआरसी आई.पी.कश्यप, सीआरसी जे.पी.सुर्यवंशी, सीआरसी नूतेन्द्र जोशी, रूपा तिर्की डीपीसी, सुन्दर कोर्राम बीपीसी पाली  सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

अपनी राय दें