• जेपचिरचिर ने फ्रैंकफर्ट मैराथन से नाम वापस लिया

    नौरोबी। विश्व हाफ मैराथन चैम्पियन और केन्या की पेरेस जेपचिरचिर ने 30 अक्टूबर को होने वाली फ्रैंकफर्ट मैराथन से नाम वापस ले लिया है। जेपचिरचिर का कहना है कि इस मैराथन के लिए उन्होंने पूर्ण रूप से तैयारी नहीं की है। ...

    जेपचिरचिर ने फ्रैंकफर्ट मैराथन से नाम वापस लिया
    जेपचिरचिर ने फ्रैंकफर्ट मैराथन से नाम वापस लिया

    नौरोबी। विश्व हाफ मैराथन चैम्पियन और केन्या की पेरेस जेपचिरचिर ने 30 अक्टूबर को होने वाली फ्रैंकफर्ट मैराथन से नाम वापस ले लिया है। जेपचिरचिर का कहना है कि इस मैराथन के लिए उन्होंने पूर्ण रूप से तैयारी नहीं की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस साल की शुरुआत में रास अल-खैमाह हाफ मैराथन में केन्या की धाविका को चौथा स्थान हासिल हुआ था और अप्रैल में यांगझोउ जिआनझेन अंतर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन को जीता था। हालांकि, चोटों के कारण वह फ्रैंकफर्ट मैराथन के लिए तैयार नहीं हैं। 


    जेपचिरचिर ने शुक्रवार को कहा, "मैं यह कहना चाहती हूं कि फ्रैंकफर्ट मैराथन से नाम वापस लेने पर मैं काफी निराश हूं। मुझे थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। मेरा ध्यान अब ट्रैक पर वापसी करने पर होगा। मैं लंदन में विश्व चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर प्रतियोगिता में केन्या के लिए दौड़ना चाहती हूं।"

अपनी राय दें