• फौजी पुत्र की संदेहास्पद मौत का अब तक खुलासा नहीं

    जांजगीर ! किरीत गांव प्रदेश मे किसी परिचय का मोहताज नहीं है, नवागढ़ ब्लाक का यह गांव देश की सेवा में जाने वाले जवानों के नाम पर से पहचाना जाता है।...

    फौजी पुत्र की संदेहास्पद मौत का अब तक खुलासा नहीं

    जांजगीर !    किरीत गांव प्रदेश मे किसी परिचय का मोहताज नहीं है, नवागढ़ ब्लाक का यह गांव देश की सेवा में जाने वाले जवानों के नाम पर से पहचाना जाता है। जो प्रदेश को भी  गौरवान्वित कर रहा है, लेकिन उसी किरीत गांव के सैनिक के माता-पिता आज अपने सैनिक बेटे की संदिग्ध मौत का खुलासा और दोषियो के खिलाफ  कार्रवाही की मांग को लेकर शासन-प्रशासन से न्याय की  गुहार लगा रहे है। कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने पथरायी आंखे लेकर बैठी मां  अपने फौजी बेटे केशव साहू के फोटो को बार-बार निहारते हुए अभी उस दिन की घटना को याद का रही थी। वह छुट्टी लेकर घर आ रहा था। मगर बीच रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि बेटा अब तक लौट कर घर नहीं आ सका। अपने इकलौते बेटे को फत्ते लाल साहू ने गांव के युवाओं की तरह फौज मे नौकरी करने के लिए तैयार किया और केशव कुमार ने भी फौज मे जाने की जिद को लेकर परीक्षा दी और आखिरकार उसे जम्मू मे सैनिक के पद मे नियुक्ति मिली। जिसकी खुशी पूरे परिवार को थी और नौकरी ज्वाईनिग के बाद छुट्टी मे आ रहे अपने बेटे का सभी को बेसब्री से इंतजार था और 25 मई को केशव कुमार को छुट्टी मिली तब वो अपना सामान लेकर गांव के लिए निकला और मोबाईल से अपने पिता को गांव आने की सूचना दी। घर मे सभी लोग उसका इंतजार कर रहे थे और दिल्ली से ट्रेन छुटने के बाद कुछ समय मे केशव के पिता के मोबाईल मे 21 हजार रुपए केशव के एटीएम से निकलने की सूचना आई और केशव के पिता ने अपने बेटे को फोन कर पैसा निकालने का कारण पूछा जिस पर केशव ने घर आकर पूरी जानकारी देने की बात कही और उसके बाद मोबाईल बंद हो गया। इस घटना से केशव के पिता की बेचैनी बढऩे लगी और चिंता सताने लगी। दूसरे दिन केशव के आफिस से झांसी रेल्वे स्टेशन मे ट्रेन दुर्घटना मे मौत होने की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजनों मे मातम छा गया और फत्ते लाल साहू अपने पुत्र के शव लेने झांसी पहुंचे जहां बेटे के शरीर को देखने से दुर्घटना के बजाए हत्या होने की आशंका होने लगी, लेकिन झांसी मे किसी तरह मदद नहीं मिलने से फत्ते लाल अपने पुत्र के शव को लेकर गांव मे अंतिम संस्कार किया। पिता को है हत्या की आशंका फत्ते लाल साहू को शक है कि केशव की नौकरी के दौरान गांव का ही एक युवक केशव की नौकरी लगाने के लिए डेढ लाख रुपए की मांग की थी। जिसे लेकर दोनो के बीच  विवाद हुआ था और वो युवक दिल्ली मे सैनिक है। इसलिए केशव के पिता ने अपने बेटा का मोबाईल काल डिटेल और झांसी से पैसा निकलते समय एटीएम का सीसींटीव्ही फूटेज निकाल कर मामले की जांच करने की मांग की है और अपने बेटे की मौत को दुर्घटना के बजाए हत्या होने की आशंका जताई है, मृतक केशव साहू के पिता फत्ते लाल साहू के पुत्र की मौत की जानकारी और संदेह को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो और गांव के लोग कलेक्टर और एस पी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं।        जांच चल रही- एएसपी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा ने कहा कि परिजनो की आशंका और शिकायत को ध्यान मे रखते हुए जांच प्रारंभ कर दी है और नवागढ़ थाना प्रभारी से पूर्ण विवरण के साथ रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया है।


अपनी राय दें