• छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्टार्ट-अप का पहला बूट कैम्प

    धमतरी ! केन्द्र सरकार की स्टार्ट-अप इंडिया योजना की तर्ज पर स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ योजना के तहत आज रुद्री स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा धमतरी जिले के पहले बूट कैंप का आयोजन किया गया।...

    छत्तीसगढ़  के धमतरी जिले में स्टार्ट-अप का पहला बूट कैम्प

    धमतरी !   केन्द्र सरकार की स्टार्ट-अप इंडिया योजना की तर्ज पर स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ योजना के तहत आज रुद्री स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा धमतरी जिले के पहले बूट कैंप का आयोजन किया गया। महापौर अर्चना चौबे ने जिले के युवाओं को इस स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ योजना का पूरा-पूरा लाभ उठाकर रोजगार देनेवाला बनने पर जोर दिया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष आर सी बाघमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ के विषय में उपस्थितों को जानकारी दी। कलेक्टर डॉ सी आर प्रसन्ना ने योजना के उद्देश्य के बारे में पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हुनरमंद युवाओं के नवाचार को मूर्तरूप देने प्रेरित करने के लिए यह बूट कैंप रखा गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सी एस पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यशाला के जरिए युवाओं को स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ चैलेंज के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


अपनी राय दें