• कोरिया पर रोमांचक जीत से ईरान फाइनल में

    अहमदाबाद ! ईरान ने दूसरे हाफ में गजब की वापसी करते हुए प्रबल दावेदार कोरिया को शुक्रवार को 28-22 से हराकर कबड्डी विश्वकप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।...

    कोरिया पर रोमांचक जीत से ईरान फाइनल में

    अहमदाबाद !  ईरान ने दूसरे हाफ में गजब की वापसी करते हुए प्रबल दावेदार कोरिया को शुक्रवार को 28-22 से हराकर कबड्डी विश्वकप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। ईरान की टीम पहले हाफ में एक समय में 4-10 और पहले हाफ की समाप्ति तक 11-13 से पिछड़ी हुई थी लेकिन ईरानी खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए 22वें मिनट में 15-15 से बराबरी की और फिर बढ़त बनाने का जो सिलसिला शुरू किया उसे जीत और फाइनल के टिकट के साथ समाप्त किया। कोरियाई टीम ग्रुप दौर में अपने पांचों मैच जीतकर खिताब की दावेदार मानी जा रही थी जबकि ईरान को ग्रुप दौर में एक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन ईरान ने सेमीफाइनल में सभी समीकरण बदल दिये। अंतिम दस मिनट में ईरान का डिफेंस और अटैक दोनों ही शानदार रहा। ईरान ने 30वें मिनट में 21-17 की बढ़त बनायी और अपनी बढ़त को लगातार मजबूत करते रहेे। कोरिया ने 34वें मिनट में स्कोर 20-22 किया। लेकिन ईरान ने 39वें मिनट तक स्कोर 27-22 पहुंचाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। ईरान ने 28-26 से यह मुकाबला जीत लिया। ईरान की तरफ से कप्तान मैराज शेख ने सर्वाधिक सात अंक जुटाये। एबोजर मिघानी ने चार, फरहाद मिलाघर्दन ने तीन और गोलम्बस कोरूकी ने तीन अंक जुटाये। कोरिया के लिए उसके स्टार खिलाड़ी जांग कुन ली इस बार चार अंक ही जुटा सके। ईरान ने रेड से 12 अंक और डिफेंस से 12 अंक जुटाये। कोरिया ने रेड से चार अंक और डिफेंस से सिर्फ छह अंक जुटाये।


अपनी राय दें