• स्नाइपर हमले का मुंहतोड़ जवाब : बीएसएफ ने ढेर किये सात पाकिस्तानी रेंजर, एक आतंकवादी

    नयी दिल्ली ! सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू क्षेत्र में हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों के स्नाइपर हमले का आज मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें सात पाकिस्तानी रेंजर और एक आतंकवादी मारा गया।...

    स्नाइपर हमले का मुंहतोड़ जवाब : बीएसएफ ने ढेर किये सात पाकिस्तानी रेंजर, एक आतंकवादी

    नयी दिल्ली !   सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू क्षेत्र में हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों के स्नाइपर हमले का आज मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें सात पाकिस्तानी रेंजर और एक आतंकवादी मारा गया। बीएसएफ ने यहां बताया कि सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजरों ने एक स्नाइपर हमला किया जिसका बल के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। छोटे हथियारों से रुक-रुक कर की गयी फायरिंग में सात पाकिस्तानी रेंजर अौर एक आतंकवादी मारा गया। पाकिस्तानी रेंजरों की इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान गुरनाम सिंह घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएसएफ की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 19 और 20 अक्टूबर की दरम्यानी रात में बीएसएफ के जवानों ने हीरानगर सेक्टर में बोबियाँ गांव के नज़दीक घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया और बीएसएफ की जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। उसी इलाके में आज सुबह पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमा पर बीएसएफ के ठिकानों को निशाना बना कर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें बीएसएफ का एक हवलदार गुरनाम सिंह को गोली लग गयी। उसे कवर फायर देकर वहां से तुरंत निकाला गया और जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पाकिस्तानी रेंजरों की इस कार्रवाई का बखूबी जवाब दिया गया । सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई एलर्ट बरत रही है और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिये तत्पर है । सूत्रों को पता चला है कि पाकिस्तानी रेंजरों की चौकी से पांच रेंजरों की मौत की बात कही जा रही है ।


अपनी राय दें