• बंगाल: फैक्ट्री और गोदाम में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति राख

    हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एल्युमिनियम के बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री और नदिया जिले के एक जूट गोदाम में आज भीषण आग लग जाने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। ...

    बंगाल: फैक्ट्री और गोदाम में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति राख

     

    बंगाल: फैक्ट्री और गोदाम में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति राख

    हावड़ा।  पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एल्युमिनियम के बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री और नदिया जिले के एक जूट गोदाम में आज भीषण आग लग जाने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन दो अलग-अलग घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


    अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा जिले के बेलगचिया में बर्तन बनानेवाली फैक्ट्री में आग लगने से यह पूरी तरह जलकर राख हो गयी। उन्होंने बताया कि भट्ठी से तेल का रिसाव होने के कारण इसमें आग लग गयी। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दस्ते के चार वाहनों को वहां तैनात किया गया।

    फैक्ट्री के जलकर राख हो जाने से इसमे काम करनेवाले कामगारों का रोजगार खत्म हो गया है। एक अन्य घटना नदिया जिले के ताहिरपुर की है जहां कृषि सामाबाया समिति से संबंधित एक जूट गोदाम में आग लग गयी जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी।  

अपनी राय दें