• अखिलेश धनतेरस पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को थाली और गिलास देंगे

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 28 अक्टूबर को ‘धनतेरस’ पर्व पर सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को एक थाली और गिलास उपहार स्वरुप देंगे। ...

    अखिलेश धनतेरस पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को थाली और गिलास देंगे
     अखिलेश धनतेरस पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को थाली और गिलास देंगे

    लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 28 अक्टूबर को ‘धनतेरस’ पर्व पर सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को एक थाली और गिलास उपहार स्वरुप देंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक पढने वाले करीब एक करोड 25 लाख बच्चों को ‘मिड डे भोजन’ खाने के लिए स्टील की थाली और एक गिलास दिया जायेगा।


    सरकार इस योजना पर करीब 115 करोड रुपये खर्च करेगी। थाली और गिलास की कीमत करीब 113 रुपये है। मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को लखनऊ के कुछ बच्चों को बरतन देकर इस योजना की शुरुआत करेंगे जबकि गांव और तहसीलों में अधिकारी इसी दिन बच्चों को उपहार वितरित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि बरतनों की आपूर्ति के लिए मुरादाबाद, नोएडा और लखनऊ की कम्पनियों को चुना गया है।  

अपनी राय दें