• पाकिस्तान में भारतीय टीवी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

    कराची ! पाकिस्तान में कल से टेलीविजन और रेडियो चैनलों पर भारतीय कार्यक्रम नहीं दिखाये जाएंगे।...

    पाकिस्तान में भारतीय टीवी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

    कराची !   पाकिस्तान में कल से टेलीविजन और रेडियो चैनलों पर भारतीय कार्यक्रम नहीं दिखाये जाएंगे। पाकिस्तान का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत में सिनेमाघर मालिकों के संघ ने पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही लोकप्रिय टीवी चैनल जिन्दगी पर पाकिस्तानी नाटकों का प्रसारण रोक दिया गया है। पाकिस्तान के मीडिया नियामक की ओर से लगाये गए इस प्रतिबंध की दर्शकों और केबल ऑपरेटरों ने आलोचना की है। उन्नीस करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में भारतीय नाटक और फिल्में बड़े पैमाने पर देखी जाती है और बॉलीवुड के कई गीत यहां की आवाम के बीच खासे लोकप्रिय हैं। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण(पेमरा) के प्रवक्ता मुहम्मद ताहिर ने बताया कि कल भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से पूर्ण प्रतिबंध लागू होगा । पेमरा ने इस महीने स्टार वर्ल्ड और स्टार स्पोर्ट्स जैसे कुछ चैनलों पर भारतीय कार्यक्रम दिखाने की समय सीमा 86 मिनट तय कर दी थी लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए एंटरटेनमेंट चैनलों और केबल ऑपरेटरों ने भारतीय फिल्मों और नाटकों का प्रसारण जारी रखा था। पाकिस्तान के इस कदम से लोगों में निराशा फैल गई है। कराची में एक आर्ट गैलरी के संरक्षक 55 वर्षीय सलीम अहमद ने कहा, “इस प्रतिबंध के लगने से मेरी पत्नी दुखी है।” रुबीना जान मुहम्मद नाम की महिला ने कहा, “भारतीय नाटकों को देखने के अलावा और मनोरंजन है क्या? हम अपने घरों से बाहर नहीं जा सकते क्योंकि हमारे परिवार के पुरुष सदस्य काम के अलावा हमारा बाहर जाना पसंद नहीं करते।” भारत में भी हाल के वर्षों में पाकिस्तानी कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हुए है। पाकिस्तानी केबल ऑपरेटरों को ड़र है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों से उन्हें नुकसान होगा क्योंकि कुछ दर्शकों ने उन्हें शुल्क नहीं देने की धमकी दी है। पाकिस्तान के केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के चेयरमैन खालिद आरियन ने कहा कि जनता उन पर भड़क रही है। एसोसिएशन का अाकलन है कि पाकिस्तानी घरों में 40 लाख डीटीएच सेटेलाइट कनेक्शन हैं जो सीधे भारत से संकेत ग्रहण करती हैं । उन्होंने कहा कि इन्हें कैसे हटाया जा सकता है ।


अपनी राय दें