• हेडली के प्रत्यर्पण पर अमेरिका का रुख स्पष्ट नहीं

    पाकिस्तान मूल के संदिग्ध अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली को भारत प्रत्यर्पित करने के सवाल पर अमेरिका ने कहा है कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।...

    वाशिंगटन, 11 दिसम्बर । पाकिस्तान मूल के संदिग्ध अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली को भारत प्रत्यर्पित करने के सवाल पर अमेरिका ने कहा है कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मुंबई हमले के आरोपी हेडली इन दिनों संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की गिरफ्तर में हैं। उसके खिलाफ शिकागो की एक अदालत में सुनवाई चल रही है। उसका आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ कथित संबंध है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी. जे. क्राउले से जब यह पूछा गया कि हेडली के प्रत्यर्पण के बारे में भारत के आग्रह पर अमेरिका का क्या रुख होगा तो उन्होंने कहा, "निसंदेह, भारत के साथ हमारी प्रत्यर्पण संधि है लेकिन इस पर आगे कैसे बढ़ा जाएगा, मेरा मानना है कि यह अभी जल्दबाजी का सवाल है।" क्राउले ने कहा, "जहां तक इस मामले की सटीक स्थिति का सवाल है तो यह विधि विभाग से पूछना चाहिए।" पाकिस्तान को मिलने वाली अमेरिकी मदद के दुरुपयोग पर भारत के चिंता के सवाल पर प्रवक्ता ने कहा, "हम भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बातचीत कर रहे हैं और हमारा प्रयास यह भरोसा दिलाने का है कि दोनों देशों को एक दूसरे से डरने की कोई जरूरत नहीं है।" क्राउले ने हेडली के मामले से पाकिस्तान में गिरफ्तार पांच अमेरिकी युवकों के किसी भी प्रकार के संबंध से इंकार किया। उन्होंने कहा, "यह मामला शिकागो में है। मैं इस मामले को उन युवकों के साथ नहीं जोड़ूंगा।" उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एफबीआई ने डेनमार्क में हमले की साजिश रचने के आरोप में हेडली और पाकिस्तानी मूल के अन्य संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर राणा को गिरफ्तार किया था।

अपनी राय दें