• आउटसोर्स मॉडल अस्वीकार, एक्सग्रेसिया से नहीं जोडऩे प्रस्ताव

    कोरबा-बालकोनगर ! बालको प्रबंधन द्वारा एक्सग्रेसिया के मसले पर तीसरी बार बुलाई गई बैठक भी बेनतीजा रही। प्रबंधन की ओर से फेब्रीकेशन, फाउंड्री को आउटसोर्स से चलाने के लिए सहयोग दिये जाने पर ही एक्सग्रेसिया में वृद्धि संभव होना कहा गया, जिसे कर्मचारी नेताओं ने खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि फेब्रिकेशन का मुद्दा एक्सग्रेसिया से बिल्कुल न जोड़ा जाए।...

    कोरबा-बालकोनगर !   बालको प्रबंधन द्वारा एक्सग्रेसिया के मसले पर तीसरी बार बुलाई गई बैठक भी बेनतीजा रही। प्रबंधन की ओर से फेब्रीकेशन, फाउंड्री को आउटसोर्स से चलाने के लिए सहयोग दिये जाने पर ही एक्सग्रेसिया में वृद्धि संभव होना कहा गया, जिसे कर्मचारी नेताओं ने खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि फेब्रिकेशन का मुद्दा एक्सग्रेसिया से बिल्कुल न जोड़ा जाए। एक्सग्रेसिया(बोनस) की राशि बढ़ाने के विषय में लगातार तीसरे दिन भी प्रबंधन ने निराश किया। निर्धारित समय अनुसार इंजीनियरिंग भवन सभाकक्ष में हुई बैठक में प्रबंधन की ओर से दोहराया गया कि फाउंड्री को आउटसोर्स से ही चलाया जा सकेगा, वरना इस संयंत्र को बंद करना पड़ेगा। साथ ही आउटसोर्स से संचालन में श्रमिक संगठनों से सहयोग चाहा गया। कर्मचारी नेताओं ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आउटसोर्स का प्रस्ताव मंजूर नहीं है और इसका एक्सग्रेसिया से भी कोई लेना देना नहीं है, किसी भी सूरत में आउटसोर्स मॉडल से फाउंड्री चलाने नहीं दिया जाएगा। संयंत्र के आपरेशन और मेंटनेंस का काम बालको के नियमित कर्मचारी ही करेंगे, ठेका मजदूर अपना काम करेंगे। फेब्रिकेशन कर्मियों ने घेरा आईआर को बालको संयंत्र की महत्वपूर्ण ईकाई फेब्रिकेशन, सीट रोलिंग शॉप को ठेका पर चलाने संबंधी दिये जा रहे प्रबंधन के प्रस्ताव का विरोध किया गया। फेब्रिकेशन के सभी कर्मचारियों ने सुबह 11 से 2.30 बजे तक संयंत्र के बाहर प्रदर्शन किया और आईआर हेड एचके भाटिया के कार्यालय का घेराव कर दिया। श्री भाटिया ने फेब्रिकेशन कर्मचारियों को चर्चा के लिए बुलाया और आवश्यक वार्ता बाद सुचारू संचालन में सहयोग मांगा। प्रतिनिधि मंडल के संयोजक बीएल नेताम ने बताया कि प्रबंधन के प्रस्ताव से आक्रोश तो है किन्तु श्री भाटिया के आग्रह पर सहयोग किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने भी आग्रह किया है कि औद्योगिक शांति को अराजक स्थिति में प्रबंधन न बदले बल्कि शांति से संयंत्र चलाये।  नाम्स कार्यालय में बैठक, प्रस्ताव पारित बालका में चले आ रहे गतिरोध और आउटसोर्स के मुद्दे पर नाम्स के कार्यालय में श्रमिक नेता राजेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। इंटक, एटक, बीएमएस, एचएमएस, ऐक्टू, नाम्स, वाम्स, एकता मंच के पदाधिकारियों ने प्रबंधन के रवैय्ये पर चिंता जाहिर करते हुए चर्चा उपरांत दो प्रस्ताव पारित किये। एटक महासचिव एमएल रजक ने बताया कि बैठक में एसआरएस फाउंड्री को आउटसोर्स मॉडल से नहीं चलाने व इस मसले को एक्सग्रेसिया से नहीं जोडऩे का प्रस्ताव पारित किया गया।  बालको कर्मियों का 9वां वेतन समझौता पर प्रबंधन द्वारा सहायक श्रम आयुक्त को लिखे गए पत्र उपरांत इस मसले पर मध्यस्थता हेतु पहली वार्ता 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे एएलसी कार्यालय मे आहूत की गई है। प्रबंधन व श्रमिक संगठनों को आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने कहा गया है। इस बैठक को लेकर बालकों कर्मियों की निगाहें टिकी हुई हैं और आशान्वित भी हैं कि उनके पक्ष में ही कुछ अच्छा हो सकता है।


अपनी राय दें