• लंदन यात्रा से लौटे शिवराज : मध्यप्रदेश आएंगे निवेशक

    भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश प्रोत्साहन तथा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में ब्रिटिश कम्पनियों से चर्चा की।...

    स्मार्ट सिटी और निवेश पर हुई चर्चा भोपाल !   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश प्रोत्साहन तथा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में ब्रिटिश कम्पनियों से चर्चा की। यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के लिये चिन्हांकित शहरों के विकास पर यूनाइटेड किंगडम की अनुभवी कम्पनियों के साथ राउण्ड टेबल कांफ्रेंस की। मुख्यमंत्री ने कांफ्रेंस में प्रदेश के शहरों के स्मार्ट सिटीज के रूप में विकास एवं अवसरों की जानकारी दी। यूनाइटेड किंगडम की कम्पनी ने स्मार्ट सिटीज विकसित करने संबंधी अपनी क्षमताओं का प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कम्पनियों को प्रदेश में निवेश का आमंत्रण दिया। कौशल विकास केन्द्र की स्थापना पर सहमति : इसी दिन भारत के मूल निवासी और प्यूरिको फाउन्डेशन के चेयरमेन रामनाथ पुरी के साथ वन-टू-वन चर्चा हुई। चर्चा के दौरान श्री पुरी ने मध्यप्रदेश में कौशल विकास के क्षेत्र में हब एवं स्पोक मॉडल के अंतर्गत कौशल विकास केन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रस्ताव का स्वागत करते हुए सभी संभव सहयोग और प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया। श्री पुरी ने इंदौर में जीआईएस-2016 के पहले ही भोपाल और इन्दौर के समीप भूमि का चिन्हांकन कर पीपीपी मॉडल पर स्किल डेव्हल्पमेंट सेन्टर स्थापित करने की भी सहमति दी। उन्होंने इसके लिये मध्यप्रदेश शासन से एमओयू करने और जीआईएस में शामिल होने की सहमति दी श्रीमती प्रीति पटेल से चर्चा : मुख्यमंत्री श्री चौहान की यूके की सेकेट्री ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डिपार्टमेन्ट श्रीमती प्रीति पटेल से भी वन-टू-वन चर्चा हुई। चर्चा का मुख्य उद्देश्य ब्रिटेन तथा मध्यप्रदेश   ठ्ठशेष पृष्ठ 8 पर


    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लंदन प्रवास से लौटने पर स्टेट हैंगर भोपाल पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता एल. गणेशन, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, भोपाल महापौर आलोक शर्मा, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान के आज सुबह मुंबई से ग्वालियर पहुँचने पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया और ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

अपनी राय दें