• लोसपा ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

    धमतरी। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रघु ठाकुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।...

     

    लोसपा ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

    धमतरी।  लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रघु ठाकुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सूत्रों के अनुसार ठाकुर के नेतृत्व में वनांचल नगरी- सिहावा समेत जिले के विभिन्न इलाकों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया।


    इस ज्ञापन में मांग की गई है कि हजारों मनरेगा मजदूरों की रुकी पारिश्रमिक तुरंत दी जाए। छत्तीसगढ़ में आउटसोर्सिंग से नौकरी में भर्ती रोककर स्थानीय बेरोजगारों को अवसर दिया जाए। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2100 रुपए प्रति क्विंटल किया जाये। इस अवसर पर रघु ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मनरेगा योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है लेकिन यह योजना शासन-प्रशासन की लापरवाही से दम तोड़ रही है। उन्होंने ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा में 2 सौ दिवस काम देने की मांग भी उठाई।  

अपनी राय दें