• पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया गया

    धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में कल रात पुलिस नाइट -2016 `साहस` सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद पुलिस जवानों के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया। ...

     

     पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया गया

    धमतरी।  छत्तीसगढ़ के धमतरी में कल रात पुलिस नाइट -2016 `साहस` सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद पुलिस जवानों के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम धमतरी युवा ब्रिगेड ने आयोजित किया। मुख्य अतिथि बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एस आर पी कल्लूरी थे।


    उन्होने अपने उद्बोधन में बस्तर में माओवादियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि बस्तर के बुरे दिनों की बात कल की बात थी। आज हमारा बस्तर बदल रहा है। नक्सलियों के सफाए की दृढ़ इच्छा व्यक्त करते हुए श्री कल्लूरी ने कहा कि आतंकवाद और माओवाद को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    इस गरिमामयी कार्यक्रम की सभी आमंत्रित अतिथियों ने दिल खोलकर प्रशंसा करते हुए धमतरी युवा ब्रिगेड के युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर बस्तर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आर एन दास, कोंडगांव एसपी संतोष सिंह, बालोद एसपी शेख आरिफ हुसैन, कांकेर एसपी एमएल कोटवानी, धमतरी एसपी मनीष शर्मा, अग्नि संस्था के संस्थापक आनंद मोहन, हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सदस्य एवं कवि सुरजीत नवदीप समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  

अपनी राय दें