• BCCI को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

    नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सिफारिशों की अनदेखी किये जाने से नाराज न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति ने आज उच्चतम न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट पेश की और बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों को पद से हटाने की मांग की। ...

    BCCI को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

    नयी दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सिफारिशों की अनदेखी किये जाने से नाराज न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति ने आज उच्चतम न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट पेश की और बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों को पद से हटाने की मांग की। उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित लोढा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीसीसीआई अपने कामकाम में सुधार के लिए न तो समिति की सिफारिशें मान रहा है, न ही शीर्ष अदालत के आदेश का सम्मान।


    समिति ने आदेश की अवहेलना के लिए बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर एवं अन्य शीर्ष पदाधिकारियों को पद से हटाने की भी न्यायालय से मांग की है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में इन पदों पर क्रिकेट प्रशासकों को बिठाने का भी अनुरोध किया है।  

अपनी राय दें