• किक बॉक्सिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को 6 पदक

    रायपुर ! वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग आर्गनाइजेशन (वाको) एवं रशियन किक बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में 21 से 25 सितम्बर तक रूस के अनापा में किक बॉक्सिंग वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ को छह पदक प्राप्त हुए हैं।...

    रायपुर !   वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग आर्गनाइजेशन (वाको) एवं रशियन किक बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में 21 से 25 सितम्बर तक रूस के अनापा में किक बॉक्सिंग वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ को छह पदक प्राप्त हुए हैं।

    इस प्रतियोगिता में 17 देशों के करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें हिस्सा लेने देश के विभिन्न राज्यों के 66 खिलाड़ी एवं अधिकारी गए थे। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सीनियर वर्ग में अजीत शर्मा, प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा एवं जूनियर वर्ग में राकेश नांबियार और बिलासपुर के गौरव कोसले एवं राजनांदगांव के प्रवीण शर्मा शामिल हुए।

    किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय टीम में नेशनल किक बॉक्सिंग फेडरेशन ने कोरबा जिले के चार किक बॉक्सरों सहित राज्य के कुल छह किक बॉक्सरों का चयन राष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के प्रदर्शन के आधार पर किया था।

    वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग आर्गनाइजेशन, स्पोर्टअकार्ड, इंटरनेशनल वल्र्ड गेम्स एसोसिएशन, वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी एवं इंटरनेशनल फेयर प्ले आर्गेनाइजेशन का सदस्य है। ये सभी संगठन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से संबद्ध हैं।


    मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ी अजीत शर्मा ने सीनियर वर्ग के पाइंट फाईट एवं किक लाईट इवेंट में 63 किग्रा वजन वर्ग में हिस्सा लेकर रजत पदक प्राप्त किया। प्रतिभा राय ने 52 किग्रा वजन वर्ग फुल कांटेक्ट इवेंट में रूसी खिलाड़ी के साथ फाइनल खेलते हुए रजत पदक जीता।

    52 किग्रा वजन वर्ग लो किक इवेंट में रेहाना फातिमा ने सेमीफाइनल में काफी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा और उन्होंने पिछली विश्व विजेता खिलाड़ी के साथ फाइट कर कांस्य पदक प्राप्त किया। जिले के ही जूनियर वर्ग के राकेश नांबियार ने भी लाइट कांटेक्ट एवं किक लाईट इवेंट में 63 किग्रा वजन वर्ग में रूसी किक बॉक्सर को कड़ी चुनौती देते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।

    बिलासपुर के गौरव कोसले ने 63 किग्रा वजन वर्ग प्वाइंट फाइट इवेंट में तथा राजनांदगांव के प्रवीण शर्मा ने 85 किग्रा वजन वर्ग प्वाइंट फाइट इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया।

    इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश गुरुदीवान, राजेश तिवारी, दीपक प्रसाद, राष्ट्रीय खिलाड़ी विकास नामदेव, शानु मेहराज, रितेश साहा, मो. जुनैद आलम, राजेश बरेठ, ममता प्रजापति, जया कुंडु, रंजना तिर्की ने बधाई दी है।

अपनी राय दें