• ट्रेन के इंजन का पहिया क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा टला

    नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में आज एक यात्री ट्रेन के इंजन का एक पहिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से बडा हादसा टल गया।...

     

     ट्रेन के इंजन का पहिया क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा टला


    नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में आज एक यात्री ट्रेन के इंजन का एक पहिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से बडा हादसा टल गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार इटारसी सतना यात्री ट्रेन के इंजन का एक पहिया गोटेगांव रेलवे स्टेशन के पास एक क्रॉसिंग पर टूट गया। इंजन चालक ने कुछ अनहाेनी होने का अहसास होने के चलते आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

    इस बीच इंजन चालक रविंद्र यादव ने घटनास्थल पहुंचे पत्रकारों को बताया कि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बडा हादसा नहीं हुआ। पहिए के बाहरी हिस्से का लोहा कई स्थानों पर टूट गया है। सूचना मिलते ही रेलवे का तकनीकी स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी। अलबत्ता ट्रेन यातायात कुछ देर के लिए अवश्यक प्रभावित रहा। पहिया क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जांच करायी जाएगी।

अपनी राय दें