• विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई

    जयपुर। राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के अगस्त तक ग्यारह केवी की एक हजार 61 किलोमीटर 950 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया है।...

     विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई  

    जयपुर।  राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के अगस्त तक ग्यारह केवी की एक हजार 61 किलोमीटर 950 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया है। निगम के प्रबंध निदेशक एम. आर. विश्नोई ने आज बताया कि अगस्त महीने तक सर्वाधिक विद्यत लाईन उदयपुर सर्किल में 263 किलोमीटर 980 मीटर बिछाई गई है, जबकि नागौर सर्किल में 108 किलोमीटर 413 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 107 किलोमीटर 628 मीटर, सीकर सर्किल में 93 किलोमीटर 856 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 88 किलोमीटर 878 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 75 किलोमीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 73 किलोमीटर 870 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 64 किलोमीटर 670 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 57 किलोमीटर 604 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 55 किलोमीटर 195 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 48 किलोमीटर 756 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 24 किलोमीटर 191 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।


    उन्होंने बताया कि इसी तरह निगम ने इसी अवधि में भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्रा के जिलों में 49 प्रकरणों में कुल 10 लाख 34 हजार रूपए की वसूली की गयी है। इसके तहत नागौर सर्किल से 8 लाख 87 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 28 प्रकरणों में एक लाख 35 हजार तथा अजमेर शहर सर्किल में एक प्रकरण में 12 हजार रूपए की वसूली की गयी है।  

अपनी राय दें