• बंसल और उनके पुत्र ने लगाई फांसी

    नयी दिल्ली। काॅरपोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रैंक के पूर्व महानिदेशक बी के बंसल और उनके पुत्र ने आज मधु विहार स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ...

    बंसल और उनके पुत्र ने लगाई फांसी 

    नयी दिल्ली।  काॅरपोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रैंक के पूर्व महानिदेशक बी के बंसल और उनके पुत्र ने आज मधु विहार स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  बंसल पर एक फार्मा कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) जांच चल रही थी।

    उन्हें गत 17 जुलाई को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही 19 जुलाई को उनकी पत्नी सत्यबाला बंसल और पुत्री नेहा बंसल ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक सत्यबाला और नेहा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके अपार्टमेंट में सीबीआई द्वारा छापा मारे जाने से वे बुरी तरह आहत हुई हैं। पत्नी और पुत्री के बाद श्री बंसल और उनके पुत्र के भी आत्महत्या कर लेने से उनका पूरा परिवार खत्म हो चुका है।


     

अपनी राय दें