• सउदी मामले में ओबामा के वीटो पर सीनेट में होगा मतदान

    वाशिंगटन ! अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 9/11 हमलों के पीड़ितों के परिजनों को सऊदी अरब के खिलाफ मुकदमे की इजाजत दिए जाने वाले विधेयक पर वीटो के खिलाफ कल अमेरिकी सीनेट में मतदान होगा।...

    वाशिंगटन !  अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 9/11 हमलों के पीड़ितों के परिजनों को सऊदी अरब के खिलाफ मुकदमे की इजाजत दिए जाने वाले विधेयक पर वीटो के खिलाफ कल अमेरिकी सीनेट में मतदान होगा। श्री ओबामा ने इस आशंका के कारण वीटो इस्तेमाल किया कि इस कदम का अमेरिका के राष्ट्रीय हितों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि 'आतंकवाद के प्रायोजकों के खिलाफ न्याय' (जेएएसटीए) अधिनियम को रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाली कांग्रेस के दोनों चैम्बरों ने पारित कर दिया था। इस विधेयक के पारित होने से संप्रभुता संबंधी पुराना अंतरराष्ट्रीय सिद्धांत खतरे में पड़ जाता और इससे अमेरिकी हितों एवं विदेश में रह रहे देश के नागरिकों पर बुरा प्रभाव पड़ता।


अपनी राय दें