• पुलिस का नक्सली मारने का दावा गलत!

    दंतेवाड़ा ! दो दिन पहले बास्तानार ब्लॉक के बुरगुम में पुलिस ने मुठभेड़ में दो युवकों को मार गिराने का दावा किया था। कथित वर्दीधारी नक्सलियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया हैं लेकिन परिजन और विधायक ने इसे नकारते एक मृतक को पोटाकैबिन में रहकर आठवीं पढऩे वाला छात्र बता रहे हैं।...

      घटनास्थल पर जाने से फोर्स ने विधायक को रोका

    घर से उठाकर छात्र को मारी गोली


    दंतेवाड़ा !    दो दिन पहले बास्तानार ब्लॉक के बुरगुम में पुलिस ने मुठभेड़ में दो युवकों को मार गिराने का दावा किया था। कथित वर्दीधारी नक्सलियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया हैं लेकिन परिजन और विधायक ने इसे नकारते एक मृतक को पोटाकैबिन में रहकर आठवीं पढऩे वाला छात्र बता रहे हैं। वास्तविकता जानने के लिए बुरगुम जा रही विधायक देवती कर्मा को फोर्स ने बास्तानार में रोक लिया है।   बारसूर ब्लॉक के हितामेटा पोटाकैबिन में पढऩे वाले कक्षा आठवीं के छात्र को शुक्रवार रात बस्तर पुलिस ने माओवादी बताकर गोलियों से भून डाला। उसके साथ में गांव का एक दोस्त और पुलिस की कथित मुठभेड़ का शिकार हो गया। विधायक देवती कर्मा का बड़ा आरोप है एउन्होंने कहा मारे गए दोनों बच्चे विधानसभा क्षेत्र के हैं। साथ ही दोनों नाबालिग भी बताए जा रहे हैं। इस मामले की पड़ताल के लिए बुरगुम जा रहे थेए उसी दौरान फोर्स ने उन्हें बास्तानार में रोक लिया। विधायक प्रतिनिधि मंडल को बुरगुम भेजा हैए वहां से मृतक के रिश्तेदारों को बास्तानार लाने के लिए कहा है। सुकालूराम के पिता पायकूराम ने हितामेटा पोटाकैबिन के पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज कांग्रेसी नेताओं के सामने रखे। इन दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि सुकालूराम पोटाकैबिन का नियमित छात्र है। पायकूराम का एक बड़ा आरोप है कि शुक्रवार को सुकालू अपनी बुआ के यहां गमी की खबर देने गया था। रात हो जाने के कारण उसको और दोस्त को घर जाने से इंकार कर दिया। देर रात  गांव पहुंची पुलिस दोनों को घर से उठाकर ले गई। इसके बाद बुरगुम से कुछ लोग आए और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बास्तानार ब्लाक के बुरगुम में दो दिन पहले दो नक्सलियों के मार गिराने के दावे को विधायक देवती कर्मा ने गलत ठहराया है। साथ ही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने घर से स्कूली छात्र को उठाकर ले गई और गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी जानकारी छात्र के परिजनों ने श्रीमती कर्मा को दी।

अपनी राय दें