• सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन ने कुंवर बाई का सम्मान किया

    धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम पंचायत बरारी के आश्रित गांव कोटाभर्री की 104 वर्षीय कुंवर बाई यादव पिछले साल उस वक्त सुर्खियों में आई जब उसने बकरियां बेचकर अपने घर में शौचालय बनवाया।...

    सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन ने कुंवर बाई का सम्मान किया

    धमतरी।  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम पंचायत बरारी के आश्रित गांव कोटाभर्री की 104 वर्षीय कुंवर बाई यादव पिछले साल उस वक्त सुर्खियों में आई जब उसने बकरियां बेचकर अपने घर में शौचालय बनवाया। राज्य सरकार ने प्रधान मंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान के लिये कुंवर बाई को स्वच्छता शुभंकर घोषित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।


    राज्य के लोगों में वह कुंवर दाई के नाम से प्रसिद्ध हो गई। कुंवर दाई कल ग्राम कोटाभर्री पहुंची जहां शुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन ने उनका सम्मान किया । कुंवर दाई को 2 लाख रुपए का चेक और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में विधायक गुरुमुख सिंह होरा, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू,जनपद अध्यक्ष रंजना साहू, नगर निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा, कलेक्टर सीआर प्रसन्ना, जिला पंचायत सीईओ पी एस एल्मा, शुलभ इंटरनेशनल के चेयरमेन संजीव चौधरी मौजूद थे।  

अपनी राय दें