• जॉर्डन के लेखक की गोली मारकर हत्या

    अम्मान। जॉर्डन के एक लेखक की ईशनिंदा के आरोप में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेशे से लेखक माहेर हत्तार ईसाई थे। उन्होंने एक कार्टून प्रकाशित किया था, जिसमें अल्लाह को स्वर्ग में दिखाया गया।...

     जॉर्डन के लेखक की गोली मारकर हत्या

    अम्मान। जॉर्डन के एक लेखक की ईशनिंदा के आरोप में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेशे से लेखक माहेर हत्तार ईसाई थे। उन्होंने एक कार्टून प्रकाशित किया था, जिसमें अल्लाह को स्वर्ग में दिखाया गया। कार्टून में एक दाढ़ी वाले शख्स को दो महिलाओं से घिरा हुआ दिखाया गया। इस कार्टून से जॉर्डन में रोष फैल गया था, जिसके बाद प्रशासन ने अगस्त में हत्तार को नस्लवाद, सांप्रदायिकता और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में हिरासत में ले लिया था।


    हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि कार्टून में उस सर्वोच्च शक्ति को उकेरा गया था, जिसकी छवि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के दिमाग में है।एक सुरक्षा सूत्र ने बताया, "हत्तार को अदालत में सुनवाई के लिए जाते समय गोली मारी गई।" हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि बंदूकधारी जॉर्डन का ही नागरिक है।

अपनी राय दें