• पीएसएलवी-सी 35 का प्रक्षेपण सफल रहा

    श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का आज ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी35 का प्रक्षेपण सफल रहा और स्कैटसैट-1 उपग्रह को सफलता पूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया गया। ...

    पीएसएलवी-सी 35 का प्रक्षेपण सफल रहा

    श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का आज ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी35 का प्रक्षेपण सफल रहा और स्कैटसैट-1 उपग्रह को सफलता पूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया गया। श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले प्रक्षेपण स्थल से सुबह 9.12 बजे पीएसएलवी)-सी35 के जरिये स्कैटसैट-1 और सात अन्य उपग्रहों का एक साथ प्रक्षेपण किया गया था।


    इसे इसरो का अब तक का सबसे चुनौतिपूर्ण अभियन कहा जा रहा है क्योेंकि इसमें उपग्रहों को उपग्रहों को अलग-अलग ऊँचाई वाली कक्षाओं में स्थापित किया जाना है। 371 किलोग्राम के उपग्रह स्कैटसैट-1 को 730 किलोमीटर की उचांई स्थित कक्षा में स्थापित करने के बाद अब अगले चरण में अन्य उपग्रहों को 680 किलोमीटर की ऊँचाई वाली ध्रुवीय सौर समकालिक कक्षाओं में स्थापित किया जायेगा।   

अपनी राय दें