• किसान यात्रा के दौरान राहुल के निशाने पर रहे मोदी

    लखनऊ ! देवरिया से दिन्नी तक की किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे। श्री गांधी ने किसान यात्रा के दौरान किसानों से वायदा किया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर उनका कर्ज माफ किया जाएगा और बिजली बकाए का सिर्फ आधा ही जमा कराया जाएगा।...

    पहला चरण लखनऊ में भरपूर जनसमर्थन के साथ समाप्त हुआ लखनऊ !   देवरिया से दिन्नी तक की किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे। श्री गांधी ने किसान यात्रा के दौरान किसानों से वायदा किया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर उनका कर्ज माफ किया जाएगा और बिजली बकाए का सिर्फ आधा ही जमा कराया जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) को किसान यात्रा के पहले चरण कोई तवज्जो नहीं दी। हालांकि गांधी इस तैयारी को वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है। दूसरे चरण की ‘किसान यात्रा’ सीतापुर से राहुल गांधी दो दिन का विश्राम लेने के बाद दूसरे चरण की यात्रा की शुरूआत सीतापुर से करेगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यात्रा कल 10.30 बजे लखनऊ-सीतापुर सीमा से शुरू होगी और सीतापुर और लखीमपुर खीरी में रोड शो करने के बाद लख्रीमपुर खीरी में रात विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में दशहरा से पहले यात्रा का समापन होगा। गत छह सितम्बर को देवरिया से शुरू हुई किसान यात्रा का पहला चरण लखनऊ में भरपूर जनसमर्थन के साथ समाप्त हुआ। गांधी यात्रा के पहले चरण में 16 दिनों के दौरान ईद त्योहार पडऩे के कारण दो दिन का विश्राम कर देवरिया से लखनऊ की 2229 किलोमीटर की यात्रा तय की। इससे पहले देवरिया से लखनऊ प्रथम चरण के लिए 1600 किलोमीटर यात्रा का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन कार्यकर्ताओं की मांग पर श्री गांधी की यात्रा अधिक हो गई। प्रथम चरण की यात्रा के दौरान गांधी ने 17 खाट सभा और 12 रोड शो किया। श्री गांधी ने यात्रा के दौरान अब तक 27 जिलों में 72 विधानसभा क्षेत्रों में 500 से अधिक छोटे सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया। कांग्रेस ने लगाई पूरी ताकत राहुल ने किसानों में जागरूकता लाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। श्री गांधी ने किसानों से वायदा किया है कि किसानों के हित के लिए कांग्रेस सरकार सडक़ से संसद तक संघर्ष करेगी। अपनी इस यात्रा के दौरान गांधी ने जहां महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया वहीं बुजुर्ग लोगों का आर्शीवाद लेना भी नहीं भूले। यात्रा से सभी दलों में बेचैनी सपा, बसपा, व भाजपा ने किसान यात्रा के दौरान तीखे कटाक्ष भी किए लेकिन गांधी ने किसी का जवाब देना तक उचित नहीें समझा, उनके निशाने पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रोड शो, खाट सभा, पत्रकार वार्ता के दौरान किसानों की समस्याओं के लिए केन्द्र सरकार को दोषी करार दिया और श्री मोदी पर ही अपना लक्ष्य रखा। कांग्रेस ने की रूठे वोट बैंक को मनाने की कोशिश राहुल गांधी ने किसान यात्रा के प्रथम चरण में यह भी जताया कि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अयोध्या में जहां हनुमान गढ़ी पूजा अर्चना की वहीं दरगाहों में मत्था टेकने पहुंच गए। किसान यात्रा के दौरान श्री गांधी सुरक्षाकर्मियों को धता बताते हुए लोगों के बीच जा बैठे और लोगों से सीधा संवाद करना शुरू कर दिया।


अपनी राय दें