• अब कोई भी पाक कलाकार मुंबई में न दिखे,मनसे ने फिर खोला पाक के खिलाफ मोर्चा

    मुंबई ! राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने एक बार फिर मुंबई में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी दी है। ...

    पाकिस्तानी कलाकारों को दिया समय पूरा हुआ: मनसे मुंबई !   राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने एक बार फिर मुंबई में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी दी है। पार्टी नेता अमय खोपकर ने रविवार को कहा कि हमने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ देने की चेतावनी दी थी, ये समय पूरा हो चुका है, अब वहां का कोई कलाकार यहां नहीं दिखना चाहिए। इससे पहले, खोपकर ने यह भी कहा था कि बात नहीं मानने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को हम अपने तरीके से भगाएंगे। पार्टी ने शाहरुख खान और करण जौहर को भी पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने से बाज आने को कहा था। इस पर करण ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों को देश से निकालना आतंकवाद का कोई हल नहीं है। प्रतिबंध लगाना बिल्कुल गलत: करण करण ने कहा कि उरी आतंकी हमले में हुई मौतों से मेरे दिल को बहुत चोट पहुंची है, मैं लोगों का गुस्सा समझता हूं, लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से निकालना आतंकवाद का कोई हल नहीं है।  जौहर ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करना इसका कोई हल नहीं है। मैं इसे सहीं नहीं मानता। इन फिल्मों की रिलीजिंग पर मंडराया संकट फवाद खान ने जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में काम किया है जबकि माहिरा खान ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में काम किया है। मुंबई पुलिस ने संभाला मोर्चा  खोपकर के इस बयान के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर पब्लिक को नुकसान पहुंचाने वाला कोई कदम नहीं उठाने की हिदायत दी। मुंबई पुलिस के संयुक्त कमिश्नर देवेन भारती ने मनसे की धमकी पर कहा कि वो विदेशी जो कानूनी तरीके से भारत और महाराष्ट्र में आए हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।


अपनी राय दें